सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मेरिट मे आए हुए राठौर समाज के बच्चो का कार्यक्र्म || उभरता राठौर समाज मिशन - Akhil Bhartiya Teli Sangthan

Breaking

Teli sangthan is very popular and growing information provider website about Teli Caste.

Sunday, July 28, 2019

सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मेरिट मे आए हुए राठौर समाज के बच्चो का कार्यक्र्म || उभरता राठौर समाज मिशन

इंदौर शहर में मेरिट में आए हुए राठौर समाज के बच्चों का कार्यक्र्म सफलतापूर्वक उभरता राठौर समाज मिशन के बैनर तले 28 जुलाई 2019 को संपन्न हुआ | इसमें मध्य प्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के चुनाव नवनिर्वाचित पद पर श्री शंभू दयाल जी राठौर कोषाध्यक्ष श्रीमती गीता राठौर एवं महामंत्री श्री राजेन्द्र  जी भदोरिया मौजूद थे | उभरता राठौर समाज मिशन के मुख्य अधिकारी श्री आर एन राठौर साहब ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ में इस कार्यक्रम को काफ़ी बेहतर तरीके से सम्पन किया | मेरिट अभियान मैं प्रमुख रूप से जिन्होंने अपनी भागीदारी निभाई वह है मोहनलाल राठौर गौतमपुरा, राजेश राठौर खाचरोद  विजय राठौर कसरावद ,  हरीश राठौर इंदौर  एवम् श्री खुमान सिंह राठौर ,दिलीप राठौर खरगोन ,श्री मुकेश राठौर भोपाल, श्री रामनिवास राठौर पोरसा ,श्री एनके सोलंकी आगर , श्री अशोक राठौर | इन्होंने काफी बेहतर तरीके से इस मिशन को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाई |



Ubharta Rathore Samaj Mission || Akhil Bhartiya Teli sangthan  Ubharta Rathore Samaj Mission

                                             
  Ubharta Rathore Samaj Mission




 राठौर समाज में शिक्षा के वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए उभरता राठौर समाज 2017 से इस तरह के कार्यक्र्म करता आ रहा है | जिससे शिक्षा में सकारात्मक वातावरण बन रहा है , पहले वर्ष में 2017 में कक्षा 12 वीं कृषि संकाय में मोना राठौर शिवपुरी को प्रदेश में मेरिट आने पर एक लाख की पुरस्कार से तथा वर्ष 2018 में प्रदेश के मेरिट में कुल 7 बच्चे आए, जिसमें दसवीं में विधान राठौर को एक लाख का पुरस्कार तथा 12वीं में राठौर विनीत राठौर ,नरेंद्र राठौर ,पवन राठौर, कुमारी डोली राठौर सहित छह बच्चों को संयुक्त रूप से 100000  का पुरस्कार व 90% को वालों को एक एक हजार के साथ शील्ड और प्रमाण पत्र दिए गए थे |



 इस कार्यक्रम में भोजन का प्रबंध सकल पंच राठौर समाज इंदौर द्वारा किया गया जिसके अध्यक्ष श्री हरीश राठौर और सकल पंच राठौर समाज के सभी सदस्य गण और पदाधिकारी मौजूद थे | इसके साथ समाज की दूसरी इकाई पद्मवंशीय मारवाड़ी राठौर समाज के द्वारा भी दूसरे शहर से आए समाज के लोगो के लिए ठहराने की व्यवस्था और चाय नाश्ते की व्यवस्था राठौर मांगलिक भवन अंतिम चौराहा पर की गई थी | इसके लिए भी आ रहे हैं डॉक्टर साहब ने पदम वंशी मारवाड़ी राठौर समाज के अध्यक्ष राजकुमार जी राठौर का आभार माना |  कार्यक्रम में चाय की व्यवस्था निमाड़ रक्त समूह इंदौर द्वारा की गई जिसमें मुख्य रुप निमाड़ राठौर समाज रक्त समूह के प्रबंधक श्री संजय जी राठौर तथा श्री अनिल राठौर, श्री विशाल राठौर,श्री गोपाल राठौर ,श्री धर्मेंद्र राठौर श्री मोहन राठौर एवं उनके समस्त सेवादार ने जिम्मेदारी ली | जिन्होंने कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों एवं उनके बच्चों का सम्मान किया साथ ही चाय वितरण करवाई | 




इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है , यही डॉ गौरव और उनकी धर्मपत्नी डॉ निधि राठौर भोपाल  द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लगाया गया | माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की वर्ष 2019 की हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा में 10वी में शामिल समाज की 5 प्रतिभाओं को मध्य प्रदेश मेरिट में आओ ₹100000 पुरस्कार पाओ योजना के अंतर्गत सम्मानित किया गया हायर सेकेंडरी सूची में चौथे स्थान पर इंदौर के मानसी मनोज राठौर पांचवें स्थान पर राठौर को संयुक्त रूप से ₹100000 का नगद प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हाईस्कूल परीक्षा की प्रथम सूची में चतुर्थ स्थान पर राजगढ़ के राठौर नौवें स्थान पर खंडवा के प्रखर राठौर दसवें स्थान पर भिंड के विक्रम राठौर को संयुक्त रूप से एक नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया सम्मान सर में समा रहे हो तू 90% से अधिक अंक अर्जित करने वाले हाई स्कूल के 133 व हायर सेकेंडरी के 33 बच्चों को प्रत्येक को ₹1000 का नगद देकर सम्मानित किया गया |



अभियान से जुड़े जिले के खरगोन जिले के समाजसेवी श्री दिलीप राठौर ,श्री विजय राठौर जी कसरावद, श्री लक्की राठौर जी बॅम्नला  के द्वारा बताया गया कि उज्जैन के सामाजिक उत्प्रेरक राम नारायण राठौर की अगुवाई वाले उभरता राठौर समाज मिशन का यह तीसरा आयोजन है ,जिसमें प्रदेश के प्रतिभावान बच्चे एवम् उनके अभिभावकों सहित समाज के सम्मिलित हुए |


इस जानकारी को सभी तेली समाज के ग्रूप मे ज़्यादा से ज़्यादा भेजे साथ ही . इस  Facebook Page को Like ज़रूर करे ताकि समाज से संबंधित जानकारी आपको मिल सके |


अखिल भारतीय तेली संगठन

ABTS


Subscribe our Youtube Channel: Akhil Bhartiya Teli Sangthan
Like our Facebook Page: Akhil Bhartiya teli Sangthan
Join our Like our Facebook Group: Akhil Bhartiya Teli Sangthan
Follow us on Twitter: https://twitter.com/SangthanTeli
Subscribe our blog: https://telisangthan.blogspot.com/


No comments:

Post a Comment

style=”visibility:hidden”