सफलतापूर्वक ओंकारेश्वर मे संपन्न हुआ राठौर समाज का विवाह कार्यकर्म
अखिल भारतीय राठौर धर्मशाला ट्रस्ट ओम्कारेश्वर के तत्वाधान में 10 जुलाई 2019 को महिला मंडल ओम्कारेश्वर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत राठौड समाज के 10 जोड़ो का सामूहिक विवाह सफलतापूर्वक सम्मेलन सपन्न हुआ ।ये कार्यक्रम ओंकारेश्वर रोड पर स्थित होटल आशीर्वाद परिसर मे संपन्न हुआ |
कार्यभार महिलाओ ने संभाला
इस कार्यक्रम की खास बात यह रही की इस सम्मेलन का पूरा कार्यभार महिलाओ ने संभाला , ये काफ़ी सराहनीय कम है जिसमे राठौर समाज की महिलाए भी आगे आकर समाज के कार्यक्रमो मे भाग ले रही है इसी प्रकार सभी राठौर समाज के कार्यक्रमो को मिलकर सफल बनाए |
No comments:
Post a Comment