क्या है अखिल भारतीय तेली संगठन ??
अखिल भारतीय तेली संगठन भारत की सभी तेली समाज की उपजातियो को मिलाने का एक निशुल्क मंच है | तेली समाज मे एकता और अखंडता लाने का, एक जुनून है तेली समाज के लिए कुछ कर गुजरने का | यहाँ सभी सदस्य बराबर हैं कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं | अखिल भारतिया तेली संगठन का उद्देश्य किसी भी प्रकार संगठन बनाना नहीं बल्कि जो इस समय भारत मे अलग अलग नाम से जो तेली संगठन पूरे भारत के छोटे या बड़े शहरो मे चल रहे है उनको आगे ले जाना है | उनके सभी सदस्यो के साथ मिलकर समाज के बीच मे चल रही कुरीतीयो को दूर करना है | जिससे कि अपने समाज की बात आये तो सभी संगठन साथ हों।कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक एक कड़ी बने की अगर देश किसी भी कोने तेली समाज के मान सम्मान में कहीं कोई कमी आये तो हम सब एक साथ खड़े हों।
अखिल भारतीय तेली संगठन का उद्देशय |
तेली समाज के सभी समाज जनो के साथ मिलकर समाज के बीच में चल रही कुरीतियों को दूर करना | संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज के बीच चल रही उनको समाज के सामने रखना है | समय पर बच्चो की शादी नहीं हो पाती जिसके कारण उनको भविष्य में काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, व्यापार के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें व्यापार के क्षेत्र में किस तरीके से आगे ले जाए उनके किस तरीके से मदद की जाए | अगर किसी को समय पर रक्त की आवशयक्ता होती है तो उनके पास समय पर रक्त उपलब्ध करवाया जाए | जो हमारे युवा बेरोजगार है उन लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाए जाएं , पूरे भारत की समस्त धर्मशालाओं और छात्रावास की जानकारी , की कहां पर धर्मशालाएं मौजूद है जिससे ज्यादा से ज्यादा धर्म शालाओं का उपयोग हो सके और उस धर्मशाला से जो पैसे आते है उनका समाज हित में उपयोग किया जा सके अबट्स का मेन उद्देश्य है |Download ABTS App from Playstore
आज के समय में महिलाओं की सुरक्षा के बहुत बड़े जिम्मेदारी है जोकि अखिल भारतीय तेली संगठन ऐप के माध्यम से हम हमारी महिलाओं को किस प्रकार से सिर्फ एक बटन क्लिक करने से हम उनको किस तरीके से सुरक्षित रह पाएंगे इस ऐप के माध्यम से हमने ने वह कर दिखाया है दोस्तों समाज में जितने भी हमारे समाज के लोग हैं उनकी पूरी जानकारी आपको उपलब्ध होगी इस ऐप के माध्यम से किसी भी जगह आपको समाज के व्यक्ति पहुंच हो सके यह भी फाइंड माय नेबर का एक ऑप्शन के द्वारा दी गई है ,और अधिक जानकारी या इस मुहिम से जुड़ने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |क्या अखिल भारतीय तेली संगठन किसी प्रकार का चंदा लेता है ??
जी नही , यह संगठन किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग नही लेता है , अगर आप किसी प्रकार का चंदा या दान करना चाहते है तो आप अपने शहर या इकाई के अध्यक्ष को राशि दे सकते है |
फिर अखिल भारतीय तेली संगठन के उद्देशय कैसे पूरे होंगे ??
शिक्षा की कमी या यू कहे की सरकारी योजनाओ की पूरी जानकारी न रहने के करना हम सरकारी योजनाओ क पूरा ल्भ नही ले पाते है | अगर ये जानकारी आपको पता हो तो हम काफ़ी कम खर्चे मे अपने या अपने रिश्तेदारो का इलाज करवा सकते है साथ ही योजनाओ की पूरी जानकारी होने पर एक बेरोज़गार व्यक्ति को रोज़गार मिल सकते है |इस सभी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है | भविष्य मे किसी भी तेली समाज के व्यक्ति को आर्थिक सहयोग की ज़रूरत हो तो वह भी अखिल भारतीय तेली संगठन पूरी कोशिश करेगा |
Subscribe our Youtube Channel: Akhil Bhartiya Teli Sangthan
Like our Facebook Page: Akhil Bhartiya teli Sangthan
Join our Like our Facebook Group: Akhil Bhartiya Teli Sangthan
Follow us on Twitter: https://twitter.com/SangthanTeli
Subscribe our blog: https://telisangthan.blogspot.com/
Apka ye chota sa kadam pure teli samaj ki CHALLANG ka lauchpad he.
ReplyDeleteSurendra sahu
8302523418