सफलतापूर्वक संपन्न हुए मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा 2019 चुनाव
मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के चुनाव २१ तारीख को समाप्त हुए , यह चुनाव भोपाल मे 21 जुलाई 2019 को संपन्न हुआ , साथ ही इसके परिणाम भी सभी सामने उसी दिन आए | जिसमे अध्यक्ष पद पर श्री शम्भूदयाल राठौर , कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती गीता राठौर एवम् महामंत्री पद पर श्री राजेन्द्र राठौर भदौरिया जी सर्वसम्मति से चुने गये | इस चुनाव की खास बात यह रही की पहली दोनो इकाई से पूर्णरूप से इस चुनाव को समर्थन मिला | यह चुनाव 3 वर्षो मे एक बार किया जाता है |इस मौके पर समाज इकाई के अध्यक्ष श्री रतन सिंग जी राठौर एवम् श्री गोविंद जी राठौर मौजूद थे |
चुनाव में सभी जीते हुए प्रत्याशी सभी समाज के सम्मानीय लोगो ने अभिनंदन किया |मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के चुनाब में अध्यक्ष पद पर श्री शम्भू दयाल जी राठौर 42 मत,महामंत्री पद पर श्री राजेन्द्र भदौरिया जी 186 मत एवँ कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती गीता राठौर 299 मतो से विजय प्राप्त हुई |
म प्र प्रान्तीय राठौर क्षत्रिय सभा निर्वाचन 2019 की प्रक्रिया मे सभी मतदाता , प्रत्याक्षी , निर्वाचन समिति , आयोजक राठौर संघ , व सभी सम्माननिय मुख्य आतिथी राष्टीय अध्यक्ष एव सभी पदाधिकारी व समाज बंधुऔ को दो दिवसीय शान्ती समैलन सद्दभाव व आपसी सोहाद्धय हसी खुशी से सम्पन करवाने मे सभी को बधाई ।
No comments:
Post a Comment